कार्बेट टाइगर रिजर्व में बीट वाचर को "बाघ" ने हमला कर घायल किया

       नैनीताल 20 फरवरी - उप निदेशक, कार्बेट  टाइगर रिजर्व, राहुल मिश्रा ने अवगत कराया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अन्तर्गत दिनांक 13 फरवरी 2025 को गश्त के दौरान फूलताल ब्लॉक, कक्ष संख्या 09 ट्रांजेक्ट लाईन बटिया कानियां बीट में दैनिक श्रमिक, गणेश पंवार पुत्र किशन सिंह, को बाघ द्वारा अचानक हमला कर घायल कर दिया गया।

       गश्ती दल द्वारा हवाई फायर करने व शोर मचाने पर बाघ को भगाया गया। घटना के तुरंत बाद घायल बीट वाचर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। काशीपुर के निजी अस्पताल में घायल का आपरेशन किया गया उक्त घायल बीट वाचर अब खतरे से बाहर है।

     कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, उप निदेशक, बिजरानी रेंजाधिकारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया कि इस क्षेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष को ध्यान में रखते हुए कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं। वर्तमान में विभिन्न स्थानों में अतिरिक्त कैमरा ट्रैप्स भी लगाये जा रहे हैं।

   सावधान वन क्षेत्र में ग्रामीण प्रवेश न करें, इस हेतु लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से अधिकाधिक रूप में जनजागरूक किया जा रहा है। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के न्यूनीकरण हेतु सांवल्दे बीट क्षेत्र के समीपवर्ती समस्त ग्रामीण को सावधानियां बरतने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में क्षेत्रवासियों से जागरूक एवं सतर्क रहने के साथ ही सावधानी बरतने की अपील की है।